Breaking News

जिला टॉपर आरजू खातून हुई सम्मानित

 

 

मौलाना आजाद एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

 

खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली

 

पडरौना, कुशीनगर। रविवार को मौलाना आजाद एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से कुशीनगर जिले के यूपी बोर्ड, इंटरमीडिएट टॉपर्स का सम्मान समारोह अंजुमन गर्ल्स इंटर कॉलेज, पडरौना में आयोजित किया गया।

     कार्यक्रम के दौरान कुशीनगर की टॉपर आरजू खातून के साथ अपने-अपने विद्यालय की टॉपर नसरीन आरा, नाजिया खातून और सानिया कमाल को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शाहिद लारी ने मेघावी छात्राओं का हौंसला बढ़ाया और भविष्य में हर सम्भव मदद का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर नियाजुद्दीन अंसारी एवं एकता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मुहम्मद अनवर रहे। उन्होंने भी छात्राओं की अच्छे प्रदर्शन की खूब सराहना की और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

     चारों मेघावी छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने पवित्र कुरआन की प्रति, मोमेंटों और बुके देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनू अफरोज ने किया। कार्यक्रम के आयोजक मौलाना आजाद एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के नदीम अहमद, मुहम्मद सैफ लारी, डॉ असर शमीम, मुहम्मद आलम, ओबैदुल्लाह अली, नियाज आलम, बेलाल अहमद एवं होप एंड स्माइल फाउंडेशन से तरन्नुम फातिमा और आरजूमंद फातिमा प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!