खबर दृष्टिकोण
गोपालगंज (बिहार)। जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप रविवार की दोपहर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र माधोमठ गांव के सर्वेश गोस्वामी का 10 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार है। मौके पर पहुंची श्रीपुर थाना अध्यक्ष नेहा कुमारी ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक माधोमठ गांव में ईट गिराकर ट्रैक्टर ट्राली का चालक वापस जा रहा था कि गांव से कुछ ही दूरी पर ऋषभ कुमार ट्रॉली पर चढ़ने के दौरान गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। आसपास के लोगों ने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने छात्रा के शरीर पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ने से मौत बता रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची श्रीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया। मामले पर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से छात्र की मौत बताई जा रही। छात्र के शरीर पर आंतरिक जख्म के निशान है।
