ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में प्लाटिंग के नाम पर ग्राहको की गाढी कमाई का लाखो रूपये डकारने वाले बिल्डर के खिलाफ शिकायते थमने का नाम नही ले रही है.शनिवार को दो शिक्षक भाईयो की तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस ने बिल्ड के विरूद्व पैसे हड़पने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।
रायबरेली जनपद के बछरावा थाना क्षेत्र के सेंहगो पश्चिम गांव निवासी शिक्षक दुष्यत कुमार व राहुल कुमार ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया मोहनलालगंज कस्बे में एच के इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशन प्रमोद कुमार उपाध्याय के द्वारा की गयी प्लाटिंग में 1500 वर्ग फिट प्लाट 14सितम्बर2018 को क्रिय किया।लेकिन प्लाट रजिस्ट्री होने के साढे छ:साल बाद भी बिल्डर ने कब्जा नही दिया ओर टालमटोल करता रहा,बिल्डर ने मारपीट करने की कोशिश करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित शिक्षक भाईयो की तहरीर पर बिल्डर के खिलाफ पैसे हड़पने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।



