खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।तहसील गोला के अंतर्गत थाना भीरा क्षेत्र के पड़रिया तुला में हरियाणा से मजदूरी करके लौटे 38 वर्षीय राकेश उर्फ बल्ला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव घर से मात्र 30 कदम की दूरी पर गली में पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पड़रिया तुला पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पीएम के लिए भेज दिया है। पड़रिया तुला कस्बा निवासी मृतक राकेश उर्फ बल्ला मंगू राज का पुत्र था। वह तीन भाइयों में मंझला था। उसके छोटे भाई पूनम उर्फ महेश ने पुलिस में तहरीर देकर पोस्टमार्टम की मांग की है। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे पड़रिया तुला चौकी इंचार्ज उमराव सिंह,आरक्षी विशाल दक्ष ने शव का पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक राकेश उर्फ बल्ला के खिलाफ भीरा थाने में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इन्ही मामलों में वह कई बार जेल भी जा चुका है। चौकी इंचार्ज उमराव सिंह ने बताया है कि मौत को संदिग्ध मानते शव का पीएम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
