वनविभाग आँखों पर पट्टी बांध चुपचाप देख रहा विनाशलीला,
हर बर्ष लाखों रुपए खर्च कर मनाया जाता है वृक्षारोपण।
खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
नेशनल हाईवे 730 गोला-फरधान के मध्य कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग करने के उद्देश्य से हाइवे किनारे पेड़ों को नष्ट कर दुकानें बनाने की होड़ लगी है , जिसमें वन विभाग द्वारा कराये गए वृक्षारोपण के एक-एक पेड़ को काटकर नष्ट किया जा रहा है,साथ ही मिट्टी डाल सबूत मिटाकर वनविभाग की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने का खेल जोरों पर चल रहा है।
वन विभाग हर वर्ष लाखों की संख्या में पेड़ों को लाखों रुपए खर्चकर राहगीरों को स्वच्छ हवा व छाया के लिए पौधों को हर वर्ष रोपण कराया जाता है, वन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता की वजह से प्रॉपर्टी डीलर अपने निजी लाभ के खातिर हरे-भरे वृक्षों को एक-एक काटकर मिटाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं ,ऐसा नहीं है कि वन विभाग को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन वन विभाग हरियाली की चमक से आंखों पर पट्टी बांध रखी हैं और पेड़ों को नष्ट होते देखते रहते हैं। पेड़ों के मनोभाव व मानव जीवन को यदि समझा जाए तो पेड़ मनुष्यों से बहुत कुछ कहना चाहतें हैं, किंतु स्वार्थी इंसानों को आने वाली पीढ़ी की समस्या का रत्ती भर चिंता नहीं है।हरे-भरे पेड़ों को काटकर फर्जी प्रॉपर्टी डीलर वन विभाग की वेशकीमती जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।अत्यधिक पैसों की चाहत ने इंसानों को इतना स्वार्थी बना दिया कि वह अपने ही जीवन के लिए संकट खड़ा करने वाले हैं पेड़- पौधे ,नदी- नालों व तालाबों को नष्ट कर इंसान आने वाले पीढ़ी को भयंकर संकट में धकेल रहा है।वन क्षेत्राधिकारी गोला संजीव तिवारी ने बताया इस वर्ष 300 हेक्टेयर में करीब पौने पांच लाख पेड़ों का रोपण किया जाएगा ।
