(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र के कैमई गांव में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने जब पति को किसी और से मोहब्बत निभाते हुए रंगे हाथ पकड़ा, तो उसे प्यार नहीं, बल्कि बेरहमी से मारपीट का ‘इनाम’ मिला। घटना की शिकार हुई ज्योति, लोहारन पुरवा निवासी है, जिसकी शादी दो साल पहले राजेश नामक युवक से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन धीरे-धीरे रिश्तों में खटास आने लगी। राजेश का एक दूसरी महिला से प्रेम संबंध था, जिसे वह मोबाइल पर छिप-छिपकर बात कर रहा था। जब ज्योति ने उसका विरोध किया, तो पति ने सारी हदें पार कर दीं और उसे बुरी तरह पीटा। घायल अवस्था में ज्योति किसी तरह अपने पिता और भाई के साथ देवा कोतवाली पहुंची और राजेश के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा। मैं अब डरूंगी नहीं, ज्योति की चुप्पी टूटी, बोली हर बार माफ किया, हर बार सहा… लेकिन इस बार उसने मेरी आत्मा को लहूलुहान कर दिया। इतना कहते ही ज्योति की आंखें भर आईं, लेकिन चेहरे पर जमी मजबूती ने बता दिया कि अब वह टूटी नहीं है, बल्कि लड़ने को तैयार है। ज्योति उन लाखों महिलाओं में से एक हैं जो शादी के बाद रिश्तों की मर्यादा को बचाने के लिए खुद को गिरा देती है। दो साल तक उसने अपने घर को बचाने के लिए समझौते किए, अपमान सहे मार खाई। मगर उम्मीद नहीं छोड़ी, लेकिन जब प्यार की जगह शक मिला, और सम्मान की जगह थप्पड़, तब उसने खुद के लिए आवाज उठाई। अब ज्योति सिर्फ एक पीड़िता ही नहीं है। अब वह प्रतीक बन गई है, उस नई सोच का जो कहते हैं, अब और नहीं।
