खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर के भोला खेड़ा में संचालित ज्वायफुल हैप्पी आवर्स स्कूल प्रांगण के तत्वाधान में बुधवार को राधा कृष्ण बने नन्हे मुन्ने बच्चों का मनोरम दृश्य देखने योग्य था प्रेमरस में डूबे मासूम किलकारियां अनुपम छटा बिखेर रहे यह नजारा देख उपस्थित लोगो का मन प्रफुल्लित हो गया और स्कूल द्वारा इस व्यवस्था की खूब सराहना की | इस दौरान स्कूल प्रबंधक स्वेता आरोडा ने बच्चों को जन्माष्टमी पर्व की विशेषता बताते हुए कहा कि श्रीकृष्ण के इस दिन अवतरण लेने पर यह जन्माष्टमी का पर्व हम सभी मनाते है जिस तरह आप सभी अपना जन्मदिन को मनाते है साथ ही कृष्ण लीला का वर्णन किया | इस दौरान स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिका अभिभावक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।