(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। थाना देवा क्षेत्र में जालसाजी कर भोली-भाली जनता की जमीनें हड़पने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है। गिरोह के खिलाफ थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने शनिवार की रात मुकदमा दर्ज कराया। मुखबिर की सूचना पर की गई तफ्तीश में गिरोह द्वारा किए गए फर्जीवाड़े और आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि हुई है। गिरोह का सरगना लसराज अहमद निवासी ईएम-6 सेक्टर, अलीगंज, लखनऊ है। इसके साथ ही इमरान बहादुर (जाजमऊ, लखनऊ), सतीश शुक्ला (कुर्सी रोड, अलीगंज), मोहम्मद आलमर और जलालुद्दीन (कुर्सी, बाराबंकी) गिरोह के सक्रिय सदस्य बताए गए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।एफआईआर के अनुसार, आरोपी मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा व रजिस्ट्री के माध्यम से लोगों की संपत्ति हड़पते थे। इस गिरोह की वजह से आमजन में भय का माहौल था और लोग अपनी संपत्ति को लेकर चिंतित रहते थे। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गिरोह के सदस्यों पर पहले भी आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत हैं इसमें धोखाधड़ी जलसा की धमकी देना आज गंभीर आरोप शामिल है थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था। जनता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई और सबूत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कुर्सी निवासी बुजुर्ग रामचरण (65) बताते हैं, हम तो अपनी जमीन पर खेती कर रहे थे, लेकिन पता चला कि हमारे नाम की रजिस्ट्री किसी और के नाम हो चुकी है। क्षेत्र में एक उनका मामला अकेला नहीं है, ऐसे दर्जनों ग्रामीण हैं, जो गिरोह की ठगी का शिकार हुए हैं। सभी अब न्याय की आस में पुलिस से उम्मीद लगाए बैठे हैं।