रायबरेली-महिलाओं-बेटियों को सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ महराजगंज कोतवाली में किया गया। बताते चलें क्राइम प्रभारी व कोतवाली का चार्ज संभाल रहे असलम अली के द्वारा महिलाओं व बेटियों को मिशन शक्ति के तहत सम्मानित किया गया। महिलाओं की सुरक्षा व उनके सम्मान की रक्षा के लिए मिशन शक्ति के तृतीय फेज के अभियान की शुरुआत धूमधाम से कोतवाली परिसर में हुई। इस मौके पर सुधा अवस्थी, संगीता यादव, नेहा मिश्रा, रेखा मिश्रा, वंदना सिंह, उमा कुमारी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।