ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
बाराबंकी हरक ब्लॉक अरुई के एसआरएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मंगलवार को मैंगो डे मनाया गया। स्कूल परिसर को आम की थीम के साथ सजाया गया। इससे पूरा परिसर उत्सव का माहौल बन गया।छात्रों ने आम से जुड़ी विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। मैंगो सॉन्ग पर बच्चों ने जमकर नृत्य किया। पीली वेशभूषा में आए शिक्षकों ने बच्चों को आम खिलाया। साथ ही उन्हें आम खाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ भी बताए।कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक करुणा शंकर त्रिवेदी का विशेष योगदान रहा। शिक्षिकाओं में अंजली वर्मा, जय लक्ष्मी, तनवीर फातिमा, शिवानी सिंह, शचि तिवारी, रचना जायसवाल, निलोफर, शबीना, स्वाती और पूनम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की। प्रबंधक अरुण वर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की।एसआरएस कॉलेज में आधुनिक तकनीक और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाती है। मैंगो डे का आयोजन भी इसी शृंखला का हिस्सा था
