Breaking News

चचेरी साली के प्यार में रोड़ा बनी पत्नी को पति ने उतारा था मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार

 

(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले हुयी महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,हत्यारोपी पति को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल)

ख़बर दृष्टिकोण

मोहनलालगंज।चचेरी साली के प्यार में रोड़ा बन रही पत्नी को नाराज पति ने पत्थर से सिर में वार कर व गला कसकर मौत के घाट उतारने के बाद शव को मोहनलालगंज क्षेत्र में किसान पथ की पटरी से नीचे खाई में फेक दिया था।बुद्ववार को मोहनलालगंज पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुये आरोपी पति को आलाकत्ल पत्थर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया बीते सोमवार की देर शाम मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरनपुर गांव के पास किसान पथ की पटरी के नीचे खाई में महिला सविता निवासी 

डडईन मजरा मोहद्दीपुर थाना पीजीआई का शव पड़ा मिला था उसके सिर में चोट व गले में कसाव के निशान थे.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी तो पिता रामनरेश निवासी रमपुरा थाना निगोहां ने पति सजंय, देवर अजय समेत सास,ससुर पर हत्या कर शव फेके जाने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया था।घटना के खुलासे के लिये प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कई पुलिस टीमो को लगाया था।बुद्ववार को पुलिस टीमो ने हत्यारोपी पति संजय को गिरफ्तार कर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो उसने बताया पत्नी की चचेरी बहन से उसका प्रेम सम्बंध था जिसकी जानकारी होने पर पत्नी विरोध करने लगी थी ओर उसे शक था पत्नी उसके खाने में कुछ मिला देती है जिसके चलते वो बीमार रहता है.सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब छोटे भाई अजय के साथ बाइक से पत्नी सविता को साथ लेकर गोसाईगंज के शिवलर गांव में एक तांत्रित के यहा गया था,जहां से झाड़ फूक कराने के बाद पत्नी व भाई के साथ 11बजे के करीब खुजौली चौराहे पर आने के बाद ई रिक्शा पकड़कर घर के लिये निकला था ओर भाई अपनी दुकान चला गया।गांव के बाहर किसान पथ के किनारे पहुंचने पर किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया जिसके बाद उसने पत्थर से सिर में वार करने के बाद साड़ी से गला कसकर मौत होने पर शव को 20फिट नीचे गहरी खाई में फेककर फरार हो गया था।वही पति-पत्नी के घर ना पहुंचने पर देवर समेत परिजनो ने खोजबीन शुरू की तो मृतका का शव पटरी के किनारे खाई में पड़ा मिला था।पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर भी बरामद किया‌।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया गिरफ्तार हत्यारोपी सजंय को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।वही हत्या में नामजद देवर,सास,ससुर को भी हिरासत में लेकर उनकी संलिप्ता की जांच की जारी है।

देवर समेत तांत्रिक की संलिप्ता की जांच में भी जुटी पुलिस….

मृतका सविता के भाई की माने तो देवर अजय ने दोनो के दवा लेकर घर के लिये निकलने के बाद लापता होने की बात दोपहर को बताई थी,तांत्रिक के यहा बहन को उसके पति के द्वारा साथ ले जाने की बात भी नही बताई थी ओर फोन करने पर हर बार नयी कहानी बताता था ओर शाम को देवर ने ही फोन कर बहन सविता की मौत होने की सूचना दी थी।मायके पक्ष की माने तो हत्या में देवर पुरी तरह सलिप्ता था ओर यही नही तांत्रिक के पास बहन को ले जाकर वहा से लौटने के बाद पति ने उसकी हत्या कर दी आखिर तांत्रिक ने ऎसा क्या बताया ओर कहा जिससे आगबबूला पति ने उसे वहा से वापस लाकर घर पहुंचने से पहले मौत के घाट उतार दिया।परिजनो ने पूरे मामले में देवर समेत तांत्रिक की संलिप्ता की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस देवर समेत तांत्रिक को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुटी है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!