Breaking News

कटखाने बंदरो को पकड़ने के लिये मथुरा से आयी शिकारियो की टीम ,100बंदर पकड़े

 

(मोहनलालगंज नगर पंचायत में बंदरो के आतंक से मुक्ति दिलाये जाने के लिये मथुरा से आयी शिकारियो की टीम ने शुरू किया बंदरो को पकड़ने का अभियान,पहले दिन 100बंदरो को पकड़कर जगंल में छोड़ा)

ख़बर दृष्टिकोण

मोहनलालगंज। बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पंचायत मोहनलालगंज की तरफ से पहल की गई है। मथुरा से बंदर पकड़ने में विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया है। जो सभी वार्डो में विशेष अभियान चलाकर बंदरों को पकड़कर ले जाएंगे।बुद्ववार को टीम ने मोहनलालगंज कस्बे में अभियान चलाकर 100के करीब कटखने बंदरो को को पकड़कर पिजरो में बंदकर रिहायशी इलाके से 20किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थानो पर छोड़ा।चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे ने बताया कि बंदरों के आतंक से कस्बे में लोग परेशान हैं। आये दिन बंदरों द्वारा लोगों को काट लेने, घरों में नुकसान पहुंचाने के मामले आ रहे थे।इसे देखते हुये मथुरा से बंदरों को पकड़ने वाले विशेषज्ञों को बुलाया गया है। पकड़े गये बंदरों को सुरक्षित जंगलोें में भेजा जाएगा। बृहस्पतिवार को इसकी शुरूआत मोहनलालगंज कस्बे से हुयी,जहां विशेषज्ञो की टीम ने कर्मचारियो के साथ मिलकर 100के करीब कटखने बंदरो को पकड़कर पिजंरे में बंदकर नगर पंचायत के वाहन से 20किलो दूर भवरेश्वर मंदिर के पास जगंल में छोड़ा।प्रतिनिधि अजय पांडे ने लोगो से आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने वार्डो में बंदरों को पकड़ने के अभियान में विशेषज्ञों की मदद कर जिससे बंदरों से मुक्ति मिल सके। बताया कि मथुरा से बंदरों को पकड़ने वाले विशेषज्ञों ने चरणबद्ध ढंग से अपना कार्य आरम्भ कर दिया है जल्द ही लोगों को बंदरों के आतंक से मुक्ति मिल जायेगी।

कटखने बंदरो ने बुजुर्ग महिला को काटकर किया घायल

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत के मोहल्ला सरांय में कटखाने बंदरो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है,एक बार फिर कटखने बंदरो ने बुद्ववार की शाम बुजुर्ग महिला नाजरा बानो(65)पर उस वक्त हमला कर काटकर घायल कर दिया जब वो अपने घर के पिछले हिस्से में काम से गयी थी।जिसके बाद परिजन घायल बुजुर्ग महिला को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये।इसके पहले इसी मोहल्ले के अरूण चतुर्वेदी व बुजुर्ग रामकुमारी समेत अन्य कई लोगो को बंदर काटकर घायल कर चुके है।हालाकि बुद्ववार को नगर पंचायत प्रशासन ने कटखाने बंदरो को पकड़ने के लिये मथुरा से विशेषज्ञो की टीम बुलाई है जिससे लोगों को कटखने बंदरो के आतंक से मुक्ति मिलने की उम्मीद है‌।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!