खबर दृष्टिकोण :अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
प्रतिभाशालियों को सम्मानित करने के क्रम में सनशाइन ग्रुप आफ हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर कौशल वर्मा की टीम ने जिले में हुई हाई स्कूल परीक्षा की टॉपर सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र अंश कुमार वर्मा को उसके घर जाकर सम्मानित किया है। परेली ग्राम पंचायत के ग्राम भिम्मापुर पहुंची सनशाइन हॉस्पिटल की टीम ने ने अंश कुमार को मिठाई खिलाकर,शील्ड व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोला में पढ़ाई कर सफल हुआ छात्र अपनी सफलता के लिए अपने पिता पवन कुमार वर्मा माता कुसुमा देवी व विद्यालय के गुरुजनों का मार्गदर्शन और योगदान मानता है उसने 93.8% नंबर हासिल किए हैं। वह आगे इंजीनियर बनकर सफलता हासिल करना चाहता है। डॉक्टर कौशल वर्मा ने बताया कि शिक्षा जीवन व व्यक्ति की परिचायक है इसलिए वह हर किसी को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने छात्र का मार्गदर्शन किया और भविष्य में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। सनशाइन हॉस्पिटल की टीम इसके पहले भी कई प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान कर चुकी है। टीम ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरतमंदों को सैकड़ो निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाकर हजारों जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ दे चुकी है। सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य लखपति राम वर्मा, पटेल संस्थान के पूर्व अध्यक्ष आनंद वर्मा, पारस वर्मा, ज्ञानचंद वर्मा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनुज सिंह, एडवोकेट सुरेश चंद्र कनौजिया, रूप राम वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, इंजीनियर अभिषेक वर्मा, सरोज वर्मा आदि मौजूद रहे।
