हत्या करने के आरोपित राकेश यादव को थाने से छोड़ने का बनाया दबाओ
गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव में सोमवार को सगे भाई धर्मेंद्र यादव को मामूली विवाद में छड़ से हमला कर हत्या करने के आरोपित राकेश यादव को थाने से छोड़ने के लिए किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। थाने की मेज और पुलिस जीप के शीशे तोड़ दिए और पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज की। उधर, पुलिस ने किन्नरों का बवाल देखकर हत्यारोपित को दूसरे रास्ते से जेल भेज दिया। पुलिस ने सात किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, शांतिभंग में चालान कर दिया। सोमवार को जर्जर मकान की ईंट रखने के विवाद में छोटे भाई राकेश यादव ने राड मारकर धर्मेंद्र यादव की हत्या कर दी थी। इस मामले में मां विमली देवी की तहरीर पर पुलिस ने राकेश यादव पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया था। इसको लेकर राकेश के साथ रहने वाला किन्नर शबनम अपने साथियों को लेकर मंगलवार को थाने पहुंचा।किन्नरों ने पुलिस पर हत्यारोपित राकेश यादव को छोड़ने का दबाव बनाया। पुलिस के मना करने पर मेज पर रखा शीशा और पुलिस की गाड़ी के शीशे तो़ड़ दिए। पुलिसकर्मियों से गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। थाना परिसर में किन्नरों के बवाल से पुलिसकर्मी असहाय दिखाई दिए। इससे मरदह-कासिमाबाद मार्ग पर स्थित थाना परिसर के मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। सैकड़ों लोगो की भीड़ थाना परिसर के बाहर जुट गई। कासिमाबाद व बिरनो सहित कई थानों की फोर्स पहुंची। पुलिस के समझाने के प्रयास के बाद भी किन्नर राकेश यादव को छोड़ने की जिद पर अड़े हुए थे। इसके बाद सीओ मुहम्मदाबाद पीएसी लेकर पहुंचे तो किन्नर शात हुए। पुलिस ने हत्यारोपित को दूसरे रास्ते से निकालकर कोर्ट मे पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि तोड़फोड़ करने के मामले में किन्नर शबनम ,मुस्कान, कंचन ,रुबी, विपाशा निवासी मखदुमपुर थाना सैदपुर, काजल निवासी सरसेना थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, बाबी किन्नर निवासी चौहान बाजार थाना दुल्लहपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया।मरदह थाना परिसर में बवाल करने करने वाले किन्नर सीओ मुहम्मदाबाद व पीएसी के पहुंचने पर करीब तीन घंटे बाद पीछे हटे। मरदह थाने में भाई की हत्या में गिरफ्तार डोड़सर गांव निवासी राकेश यादव पुत्र नन्हकू यादव को छुड़ाने के लिए सड़क अवरुद्ध करने, नग्न होकर बवाल एवं गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि किन्नर शबनम ,मुस्कान, कंचन ,रुबी ,विपाशा निवासी मखदुमपुर थाना सैदपुर, काजल निवासी सरसेना थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, बाबी किन्नर निवासी चौहान बाजार थाना दुल्लहपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को शांति भंग की धारा में चालान किया।