(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। हिंद मेडिकल कॉलेज सफेदाबाद में गुर्दा प्रत्यारोपण अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं में होंगे। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर आमोद कुमार सचान ने बताया कि हालांकि सभी तरह के मरीजों के ऑपरेशन के लिए ओटी कांप्लेक्स नवीनीकृत और आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिए गए हैं। जिनमें गुर्दा प्रत्यारोपण यूनिट खासा उल्लेखनीय है। बढ़ती गुर्दा बीमारियों के दृष्टिगत विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा गुर्दा प्रत्यारोपण किए जाएंगे। चिकित्सालय में सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू है जिससे मरीज निःशुल्क गुर्दा प्रत्यारोपण करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि हिन्द समूह मेडिकल शिक्षा में भी प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेज में अव्वल स्थान हासिल कर चुका है। इसलिए चिकित्सा सुविधाओं को भी अव्वल दर्जे की बनाने में संस्थान ने शीर्ष प्राथमिकता पर लिया है। उन्होंने मरीजों की सहृदय व विनम्र भाव से सेवा करने की बात दोहराई। कहा कि हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि डॉक्टर भी एक मानव है,जो रोग- बीमारियों की परिधि में आता है। उसे भी कभी चिकित्सालय में भर्ती होना पड़ सकता है। इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर दीपक मालवीय, प्रो, अर्चना अग्रवाल, प्रो, राजीव लखोटिया ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर शशांक गुप्ता, डॉक्टर अंजना अग्रवाल, डॉक्टर अभय श्रीवास्तव, डॉक्टर आर एस चौधरी, वरुण श्रीवास्तव, नवीन चंद्र, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार शामिल रहे।
