ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा मजरा पदमिनखेड़ा निवासी करन रावत(20)पुत्र रामआसरे रावत पेंटिग का काम करता था,बीते
कई दिनो से गांव में ही करन अपने भाईयो के साथ पेंटिग का काम कर रहा था,दोपहर सवा बारह बजे के करीब भाईयो से बिना कुछ बताये वो काम अधूरा छोड़कर घर जाने की बात कहकर निकला था ओर चुपचाप अपनी बाग में लगे आम के पेड़ की डाल में मफलर के फंदे के सहारे फांसी लगा कर जान दे दी।
खेतो में काम रहे लोगो ने जब आम के पेड़ में युवक करन का शव लटकता देखा तो आनन-फानन मौके पर पहुंचकर शव नीचे उतारकर परिजनो को सूचना दी।सूचना के बाद पिता समेत परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।जानकारी पाकर चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।पुलिस को मौके से मृतक की चप्पले व मोबाइल फोन मिला है।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया युवक के आत्महत्या करने के कारणो का पता नही चल सका है,शव को पीएम के लिये भेजा है रिपोट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।