*खबर दृष्टिकोण संवाददाता संसारपुर*
*संसारपुर खीरी* थाना मैलानी के कस्बा संसारपुर का रहने वाला पीड़ित मुकेश कुमार पुत्र गुरदयाल थाना मैलानी की पुलिस संसारपुर मे प्रार्थना पत्र देते हुए बताया पीड़ित का खेत नहर से लगा हुआ है नहर का तेज बहाव होने के कारण नहर का कुलवा खेत में कट गया जिसके वजह से पीड़ित का खेत नहर के पानी से भर गया वह पास पड़ोसियों के खेत भी भर गए जिस बाबत में पड़ोसी मोहम्मद उमर पुत्र अमीन, व मुजीव पुत्र मोहम्मद उमर पीड़ित के घर पर जाकर गाली गलौज की और धमकाते हुए कहा कि मेरा 50000 का नुकसान हो गया है।यदि तुम 50000 नहीं देगा तो तुझे जान से मार डालेंगे । पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देते हुए चौकी प्रभारी संसारपुर मोहित पुंडीर से न्याय की लगाई गुहार। कहीं इस मामले पर चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर ने बताया मामला संज्ञान में है जिसकी जांच की जा रही है जांचोंउपरांत दोषियों पर विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।