*खबर दृष्टिकोण संवाददाता संसार पुर*
*संसारपुर खीरी* थाना प्रभारी मैलानी निराला तिवारी ने बताया मुखबिर की सूचना के आधार पर मैलानी पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 210 लीटर यूरिया अपमिश्रित कच्ची नाजायज शराब व यूरिया खाद एक किलो आठ सौ ग्राम, शराब बनाने के उपकरण व एक हीरो मोटर साइकिल बरामद किया गया। सभी अवैध चीजो का नमूना मोहर लेकर मौके पर 600 लीटर लहन को नष्ट किया गया। गिरफ्तार सुधा अभियुक्त गण ,धर्मेन्द्र कुमार पुत्र बाबूराम ग्राम ककराही थाना मैलानी उम्र करीब 27 वर्ष, कमल सिंह पुत्र केवल सिंह उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम सुआवोझ कालोनी थाना मैलानी ,सोनू पुत्र अशोक कुमार उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम सुआवोझ कालोनी थाना मैलानी ,जमुना प्रसाद पुत्र शंकरलाल उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम सरईया नवेदिया थाना खुटार जिला शाहजहाँपुर को गिरफतार किया गया। गिरफ्तार सुधा अभिव्यक्तियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे चौकी प्रभारी संसारपुर मोहित पुंडीर ,उप निरीक्षक प्रेमचन्द हेड कांस्टेबल जुल्फिकार अली,कांस्टेबल अरुण कुमार,दीपक चन्द्रा,शिवओम, दिनेश कुमार थाना पंकज तिवारी थाना मैलानी रहे मौजूद।
