(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष की दो अलग-अलग घटनाओं में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया। दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक पहली घटना घुंघटेर थाना क्षेत्र की मोहलिया ग्राम पंचायत की है। जहां जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के परशुराम, किशोर, लालाराम पुत्रगण पांचू तो वहीं दूसरे पक्ष के राकेश पुत्र रामाश्रय, रामविलास, सचिन, अंकित घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। जिसमें परशुराम की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई है। परशुराम की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो आक्रोशित लोगों ने महोलिया धौरारा मार्ग पर शव रखकर मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद घुंघटेर, बड्डूपुर व कुर्सी थानों की पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। वहीं दूसरी घटना घुंघटेर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेंदर के चूलिहापुर गांव की है। जहां मेड पर लगी थूनिया को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें प्रथम पक्ष के सुरेंद्र यादव, अंकित, शिल्पी, निशा, वही दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में घुंघटेर थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने बताया दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बुजुर्ग की मौत के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
