पीजीआई ट्रामा में भर्ती कर चल रहा है इलाज , भाई की शिकायत पर प्रेमी व पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का मामला |
सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पर लाठी डंडो एवं सरिये से जानलेवा हमला कर अचेत हो जाने पर मरा हुआ समझ छोड़कर फरार हो गए | चीख पुकार सुन छोटे भाई ने कंट्रोल नंबर पर सूचना दी | सूचना पर पहुँच पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेज भाई की शिकायत पर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीँ घायल का इलाज पीजीआई ट्रामा में भर्ती कर किया जा रहा है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है |
सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरी के मुताबिक सरोजनीनगर के सुभाष नगर में रहने वाला घायल का भाई कुलदीप कुमार पुत्र स्व० मन्नूलाल के मुताबिक वह मूलरूप से ग्राम हमीरपुर भगवंतनगर जिला उन्नाव का निवासी है। उसका भाई संदीप पेशे से चालक है | मंगलवार तड़के भाई की पत्नी सुषमा ने बछरावां निवासी अपने प्रेमी पवन गौतम संग मिलकर भाई के ऊपर लाठी व सरिया से जानलेवा हमला कर दिया जिससे संदीप बुरी तरह घायल हो गया संदीप के बेहोश हो जाने पर भाई मृत समझ कर पवन गौतम भाग गया चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने 112 नंबर पर कंट्रोल पुलिस को सूचना दी | छोटे भाई ने बताया कि व सुषमा व पवन गौतम के बीच नाजायज संबंध है जिसकी वजह से संदीप ने चिल्लावां वाले माकान को खाली करके सुभाष नगर में रहने लगा था इसके बावजूद पवन गौतम बराबर घर भाई संदीप के पीछे आता जाता था | घायल का पीजीआई ट्रामा में भर्ती कर इलाज चल रहा है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है वहीँ स्थानीय पुलिस ने छोटे भाई की शिकायत पर पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है |