ख़बर दृष्टिकोण
नई दिल्ली। न्यू हॉराइज़न स्कूल, निज़ामुद्दीन ने विद्यालय परिसर में अपना ’46वाँ वार्षिक महोत्सव’ बड़ी धूम धाम से मनाया । आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अजय चौधरी ( आई पी एस) स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, न्यू दिल्ली की गरिमामयी उपस्थिति रही, साथ ही कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने डॉ. मो. अरशद (प्रधानाचार्य- जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल), पंकज कुमार (थानाध्यक्ष हज़रत निज़ामुद्दीन), खुसरो खान, सीमा बाक़र अली, अंसार अली (नेशनल गाँधी म्युज़ियम) व अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापक रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अजय चौधरी (आई पी एस) ने ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ किया । उपरांत स्कूल प्रबंधन समिति जनाब शबी अहमद (अध्यक्ष- वर्ल्ड एजुकेशन डवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन), जनाब कमाल फ़ारूकी (चैयरमेन ), जनाब प्रो. मो. नक़ी (मैनेजर), जनाब सुल्तान चौधरी (सचिव) द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया । इसके बाद अजय चौधरी, जनाब शबी अहमद व कमाल फ़ारूक़ी का वक्तव्य हुआ । उपरांत स्कूल की प्रिंसिपल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट सभी दर्शकों के सामने प्रस्तुत की, जिसमें सत्र 2024-25 की संपूर्ण गतिविधियों को शामिल किया गया। इस वर्ष वार्षिक महोत्सव की थीम ‘AI & I-A Journey of minds and hearts…’ रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से न्यू हॉराइज़न स्कूल ने किस प्रकार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न को आगे रखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भविष्य में महत्वपूर्णता को केंद्र में रखा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आवश्यकता, इसका प्रयोग, इसके प्रभाव और इसका भविष्य में मनुष्य से रिश्ते आदि के विषय में बौद्धिकता के साथ विस्तार से मंचन किया गया। जिसमें गीत, संगीत, नृत्य, इतिहास-वर्तमान व भविष्य आदि का मिलाजुला संगम रहा । अंत में प्रधानाचार्य सुमेरा खान द्वारा सभी को धन्यवाद किया गया। मुख्य अतिथि, अतिथि, स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावकों व विद्यार्थियों द्वारा इस रंगारंग कार्यक्रम को बहुत सराहा गया और कहा गया कि न्यू हॉराइजन स्कूल अपने अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है।
