Breaking News

गरीब महिला मजदूरी की झोपड़ी में लगी भीषण आग,सारा सामान जलकर हुआ राख

 

(बेटी की शादी के लिये खरीदे जेवराग व नगदी समेत सब कुछ जलकर हुआ राख)

ख़बर दृष्टिकोण

मोहनलालगंज‌।निगोहां क्षेत्र के मीरकनगर गांव में महिला मजदूर चंदावती अपनी बेटी काजल के साथ फुस की झोपड़ी बनाकर रहती थी.शनिवार की सुबह मां चंदावती के मजदूरी पर जाने पर बेटी काजल झोपड़ी के अंदर चुल्हे में खाना बना रही थी तभी अचानक से चुल्हे निकली चिंगारी से फुस की झोपड़ी में भीषण आग लग गयी,देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप से ले लिया ओर झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान,गहने व 15हजार रूपये व आंठ कुतल के करीब गेहूं समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।सूचना के काफी देर बाद तक फायर बिग्रेड वाहन मौके पर नही पहुंचा।पीड़ित महिला मजदूर ने बताया उसने बेटी काजल के विवाह के लिये गेहूं कटान कर आठ कुंतल गेंहू इकट्ठा किये थे ओर 50हजार रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात 15हजार रूपये की नगदी भी इक्टठा की थी।इतना कहते हुये उसकी आंखो से आंसुओ की धार फूट पड़ी ओर बोली अब कैसे मै अपने बेटी के हाथ पीले करूगी।गरीब महिला मजदूर का आशियाना जलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम अंकित शुक्ला ने आपूर्ति विभाग को खाने के लिये पीड़ित परिवार को राशन मुहैया कराये जाने के निर्देश देते हुये नायाब तहसीलदार गुरूप्रीत को विभागीय मदद दिलाये जाने के लिये रिपोट मांगी।एसडीएम के आदेश के बाद आपूर्ति विभाग ने पीड़ित महिला मजदूर को खाने के लिये राशन समेत अन्य सामान उपलब्ध कराया।वही युवा समाजसेवी नवीन मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़िता को नगद राशि समेत जरूरी सामान व 

नए कपड़े देते हुये आगे भी बेटी की शादी में हर सम्भव मदद किये जाने का भरोसा दिलाया।

About Author@kd

Check Also

थाना गौरीफंटा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा, ऑपरेशन कवच के तहत चैकिंग के दौरान अवैध नशीला पदार्थ (ब्राउन शुगर )सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

  खबर दृष्टिकोण : अनुराग मिश्रा   गोला गोकर्णनाथ खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!