Breaking News

सुप्रीमकोर्ट का फैसला जो आए, वक्फ संशोधन बिल मुस्लिमों के हित में-पंकज सिंह

 

 

 

 

(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी… वक्फ संशोधन बिल पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणियों से हुई किरकिरी के बाद अब बीजेपी इस बिल के लिए जन जागरण अभियान चलाएगी। इसके लिए शुक्रवार को जिला कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्कशॉप के जरिए प्रशिक्षित भी किया गया है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने इस कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को जरूरी जानकारी दी है। पंकज सिंह का कहना है कि विपक्ष वक्फ संशोधन बिल पर मुस्मिम समुदाय को गुमराह कर रहे हैं। बीजेपी जिला दफ्तर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जब भी कोई बिल लेकर आती है तो उसे पर जनता के बीच में चर्चा करती है यह हमारी और सरकार की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि यह बिल वाजिब था और उसकी मांग थी इसलिए यह बिल सरकार लेकर आई है वक्त संशोधन बिल पर विपक्ष के सख्त तेवरों के सवाल पर पंकज सिंह ने कहा कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति और पुष्टिकरण के लिए इस बिल का विरोध कर रहा है उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि मुस्लिम समुदाय के एक बड़े हिस्से में इस बिल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ मुस्लिम समुदाय की बात करता है, और उसमें भी सिर्फ कुछ लोगों की बात वो करता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कभी पसमांदा मुसलमान की चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि जब से वक़्फ बना है, पसमांदा और मुसलमानों को इससे दूर रखा है। उन्होंने कहा कि चंद लोगों ने इसकी जिम्मेदारी अपने हाथ में ले रखी थी। जिसकी वजह से बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग इस बिल के समर्थन में आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस संशोधन बिल के बाद गरीब और कमजोर मुस्लिम तबके के लोग इसे जुड़ेंगे, और उनका जीवन स्तर इससे बेहतर होगा। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के सवाल पर पंकज सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में यह मामला है। सरकार वहां अपना जवाब देगी, जो लोग वहां गए हैं, वह भी अपनी बात रखेंगे। कोर्ट का फैसला भी सामने आएगा, लेकिन सरकार ने जो बिल पास किया है, वह मुस्लिम समुदाय के हित में है।

About Author@kd

Check Also

खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार उत्तर प्रदेश आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम ने जीता कांस्य पदक

    खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा    गोला गोकर्णनाथ-खीरी। खेलो इंडिया युथ गेम्स पटना, बिहार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!