लखनऊ।संवाददाता
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। कैंट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने पार्सल की जांच पड़ताल करते समय कस्टमर केयर पर पार्सल कंपनी का कर्मचारी बनकर मदद के बहाने लाखों रुपए ठग लिए,पीड़ित ने कैंट कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विशाल जैन निवासी-1 लाला लाजपत राय मार्ग थाना कैण्ट लखनऊ ने बताया कि बीते शनिवार को उनका पार्सल ब्लू डार्ट के जरिये आना था। वादी ने पार्सल का पता लगाने के लिए गूगल सर्च कर ब्लू डाट को फोन लगाया। तो उधर से एक व्यक्ति ने कॉल रिसीव किया, और कहा कि आपकी बात लखनऊ से करवा रहा हूं। फिर उसने किसी अन्य व्यक्ति से बात करवायी, जिसने कहा कि आप का पार्सल वापस हो गया है। क्योंकि पते का लोकेशन नही मिल पाया। इस पर विशाल जैन ने उस व्यक्ति से कहा कि वह अपना स्टाफ भेज रहा है, तो उस ने मना करते हुये कहा कि आप को आनलाइन डिटेल सबमिट करना होगा।विशाल जैन ने कहा कि उन्होंने पार्सल पर अपना पता लिख रखा था। तो फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने कहा कि पार्सल पर पिन कोड नहीं डाला था। इसलिए आप को आनलाइन सरचार्ज देना होगा। इस पर विशाल जैन ने यूपीआई आईडी और कोड भर दिया। इसके बाद रविवार को समय करीब 12.45 बजे दिन में उन के एचडीएफसी बैंक के खाते से 02
बार में क्रमशः 95,600/- रूपये व 4,000/-रूपये (कुल 99,600/-रूपयें) कट गये।
इस सूचना पर थाना कैण्ट पर मु0अ0सं0 15/2024 धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।