कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद।
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग, आशियाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व सरेराह मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे फरार हो जाने वाले दो स्कूटी सवार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे फरार हो जाने वाले शातिरों को थाना क्षेत्र स्थित सी आरपीएफ 93 बटालियन के सामने जोनल पार्क व लो कालेज की बाउन्ड्री वाल के बीच से जाने वाली गली के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पकड़े गए शातिरों ने अपना परिचय विष्णु गोस्वामी पुत्र गंगा राम गोस्वामी व दूसरे ने परिचय विशाल गौतम पुत्र त्रिलोकी नाथ सेक्टर एच एलडीए कालोनी थाना आशियाना निवासी के रूप में दिया है। पकड़े गए शातिरों के पास से दो दिन पूर्व लूट का मोबाइल फोन सहित घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया गया है। शातिरों को बरामदगी के आधार पर थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।



