Breaking News

सुषमा हॉस्पिटल ने रचा इतिहास

 

 

डेक्सट्रोकार्डिया साइटस इनवर्सस की दुर्लभ लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सफल

 

*आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क इलाज*

ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण

 

*लखनऊ।* लखनऊ इंदिरा नगर के प्रतिष्ठित सुषमा हॉस्पिटल ने एक बार फिर चिकित्सा क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता और मानवता के प्रति समर्पण का परिचय दिया है। पॉलीटेक्निक चौराहा के समीप स्थित यह अस्पताल, जो 1998 से स्वास्थ्य सेवाओं में विश्वास और गुणवत्ता का पर्याय बना हुआ है, ने डेक्सट्रोकार्डिया साइटस इनवर्सस नामक एक अत्यंत दुर्लभ जन्मजात स्थिति से पीड़ित मरीज सुनीता (30) निवासी अयोध्या की जटिल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इस सर्जरी की सबसे खास बात यह रही कि इसे केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरी तरह निशुल्क किया गया, जिससे मरीज और उनके परिवार को आर्थिक बोझ से मुक्ति मिली।

*क्या है डेक्सट्रोकार्डिया साइटस इनवर्सस?*

डेक्सट्रोकार्डिया साइटस इनवर्सस एक ऐसी जन्मजात स्थिति है, जिसमें हृदय और शरीर के अन्य प्रमुख अंग (जैसे यकृत, प्लीहा आदि) सामान्य स्थिति के विपरीत दिशा में विकसित होते हैं। यह स्थिति अत्यंत दुर्लभ है और अनुमानतः हर 1 लाख व्यक्तियों में से केवल 1 को प्रभावित करती है। इस मामले की जटिलता के कारण मरीज को कई अस्पतालों ने इलाज देने से मना कर दिया था। हालांकि, सुषमा हॉस्पिटल ने न केवल इस चुनौती को स्वीकार किया, बल्कि अपनी विशेषज्ञता और समर्पण के बल पर इसे एक उल्लेखनीय सफलता में बदल दिया।

*विशेषज्ञों की टीम और अत्याधुनिक तकनीक*

यह जटिल सर्जरी सुषमा हॉस्पिटल के अनुभवी सर्जनों डॉ. नवेंदु मोहन और डॉ. अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुई। उनकी कुशलता, समर्पित मेडिकल टीम और अस्पताल के अत्याधुनिक उपकरणों ने इस ऑपरेशन को संभव बनाया। सर्जरी के दौरान लेप्रोस्कोपिक तकनीक का उपयोग किया गया है

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!