Breaking News

ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात |

 

बैठक में नौ सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौपा |

 

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग मुलाकात कर परिवहन विभाग की समस्याओ से संबधित नौ सूत्रीय मांगो का पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा | इस दौरान संगठन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता महामंत्री दिनेश सिंह उपाध्यक्ष रवी आनंद कोषाध्यक्ष अनिल शुक्ला मौजूद रहे। संगठन के पदाधिकारियों ने प्रमुख मांगो पर बताया कि भारत में सबसे ज़्यादा रोड टैक्स उत्तर प्रदेश में होने के कारण और फ़िटनेस इत्यादि पर भ्रष्टाचार होने के कारण सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में प्राइवेट टैक्सी वाहनो का संचालन लगभग 85 प्रतिशत बढ़ चुका है सरकारी अथवा ग़ैर सरकारी विभागों में भी इनका संचालन धड़ल्ले से हो रहा है,अब तो ऑनलाइन कम्पनियों में ओला-ऊबर में भी प्राइवेट टैक्सी वाहनो का चलन अवैध रूप से आरम्भ हो चुका है,जिस कारण अब टैक्सी वाहनो एवं व्यापारियों के व्यापार में पतन बहुत तेज़ी से बढ़ता जा रहा है,इस सम्बंध में विभागीय स्तर पर शिकायत करने पर सक्रियता ना होने के कारण बहुत बुरा हाल है | बैठक दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया इस विषय पर हम पूर्णतः अवश्य जाँच करवाएँगे और रोड टैक्स का विषय भी गम्भीर है इस विषय पर भी बैठक कर जल्द निस्तारण करने का प्रयास किया जायेगा।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!