( जिले की स्वाट सर्विलांस और कोठी थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया आरोपी मृतका के पति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
वहीं आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है)
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता रोहित रस्तोगी
बाराबंकी।बाराबंकी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया बड़ा खुलासा, पत्नी करती थी फोन पर किसी से बात, संदेह में पति ने गला रेतकर कर दी हत्या थाना मसौली बाराबंकी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा पूछताछ में खुला पूरा मामला आरोपी पति ने शक की बुनियाद पर पत्नी का गला रेतकर हत्या की थी। पुलिस लाइंस के सभागार में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी नॉर्थ विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 10 अप्रैल को मसौली थाना क्षेत्र के भोरहा कलां सहादतगंज की गुलाब देवी पत्नी स्वर्गीय नन्हा द्वारा सूचना दिया गया,
कि उसके पुत्री राजकुमारी पत्नी सूर्य लाल की कोठी थाना क्षेत्र के पूरे लाल मजरे सेमरावा में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला रेत हत्या कर दी गई है।
उक्त सूचना के आधार पर कोठी थाने में केस पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन एवं घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में स्वाट सर्विलांस व कोठी थाने की पुलिस टीम द्वारा मैन्युअल इंटेलिजेंट एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त मृतका के पति सूर्य लाल धीमान पुत्र रामेश्वर निवासी लाला पूरवा मजरे सेमरावा थाना कोठी को जेबीएस विक्र फील्ड भट्ठा मोड ग्राम मीरापुर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक आदत चाकू बरामद भी किया गया। पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ की मृतका का विवाह लगभग 4 वर्ष पूर्व अभियुक्त सूर्य लाल से हुआ था ।
मृतका अधिकतर फोन पर बात किया करती थी, एवं अभियुक्त के विरोध करने पर झगड़ा करती थी। अभियुक्त को शक था, कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं।
इसी रोष में 10 मार्च 2025 को अभियुक्त द्वारा चाकू से गला रेत कर अपनी पत्नी राजकुमारी की हत्या कर दी।
आपको बता दें कि 10 अप्रैल को कोठी थाना क्षेत्र के लाला पूर्वा मजरे सेमरावा गांव में विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर खून से लथपथ मिला था।
सूचना पर एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ, डॉग स्क्वाड समेत फॉरेंसिक टीम के ने मौके की जांच पड़ताल की, घटनास्थल से खून फिंगरप्रिंट व मिट्टी आदि नमूने एकत्र किए गए थे।
