प्रतियोगिता में 168 बच्चों ने भाग लिया
खबर दृष्टिकोण संवाददाता जाकिर खाँन
सिकंदराबाद। नगर के बाबू बोधराज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रेलवे रोड सिकंद्राबाद में स्वर्गीय किरन चोपड़ा की दूसरी पुण्य स्मृति में द्वितीय किरन चोपड़ा मेमोरियल इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियन शिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के बुधवार को चौथे दिन रोहतक, जींद,मेरठ,बागपत, दिल्ली,फरीदाबाद,गुरुग्राम,बड़ौत, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, गाजियाबाद,दनकौर,
जहांगीराबाद के 168 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिनमें उत्साह देखते ही बनता था। उनके उत्साह को देखकर लगता था कि कि सभी एक से बढ़कर एक है। विद्यालय के डायरेक्टर राम चोपड़ा ने सभी का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय की एजुकेशनल डायरेक्टर विभा चोपड़ा ने दूर दूर से आये प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि लक्ष्य भेदन में धैर्य की आवश्यकता होती है जो आप में परिलक्षित हो रही है इसलिए धैर्य न खोएं उत्साह बनाये रखें। विद्यालय के चैयरमैन परशुराम चोपड़ा ने आशीर्वाद दिया कि सभी प्रतिभागी लक्ष्य भेदन के साथ जीवन में भी सभी लक्ष्यों को आसानी से भेद लें।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह ने सभी को आशीर्वचन देते हुए उनकी उन्नति की कामना की। विद्यायल के शूटिंग कोच रितेश चौधरी का परिश्रम सराहनीय रहा।
