Breaking News

बार-बार चुनाव से बढ़ता है आर्थिक बोझ अवनीश

 

 

एक राष्ट्र एक चुनाव पर संगोष्ठी आयोजित

ओ एन सरोज खबर दृष्टिकोण बाराबंकी।

आज बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट एवं एच एल वी पब्लिक इंटर कॉलेज कोठी बाराबंकी के द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम का आयोजन एच एल वी पब्लिक इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा अवनीश कुमार सिंह विधान परिषद स्नातक, विशिष्ट अतिथि मा दिनेश रावत विधायक हैदरगढ़ रहे।कार्यक्रम अध्यक्षता मा राजरानी रावत जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी के द्वारा की गई।मुख्यातिथि का स्वागत डॉ नागेश कुमार अध्यक्ष बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट ने माला, अंगवस्त्र एवं तुलसी का पेड़ प्रदान।किया विधायक दिनेश का स्वागत सन्तोष कुमार वर्मा प्रबंधक एच एल वी पब्लिक इंटर कॉलेज ने किया। मा अध्यक्ष राजरानी का स्वागत स्मिता सिंह, चांदनी वर्मा व ऋचा वर्मा ने किया। आनंद सिंह मोनी अध्यक्ष दुग्ध संघ ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से बढ़ेगी लोकप्रियता बढ़ेगा मतदान प्रतिशत, होगा युवाओं के भविष्य में बदलाव अवनीश सिंह ने कहा कि भारत में आजादी से सन् 1967 तक एक साथ ही चुनाव हुए हैं। अलग अलग समय चुनाव और बार बार होने से आर्थिक बोझ सरकार पर पड़ता और विकास के कार्य बाधित होते है। विधायक दिनेश रावत ने कहा कि चुनाव आने पर आदर्श आचार संगीता से रुकते है विकास के कार्य जिसका समय आगे बढ़ जाता है हम चाहकर भी समय से नहीं कर पाते है। मा राजरानी रावत ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से बचेगा पैसा उसे शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं पर होगा खर्च।

कार्यक्रम में उपस्थिति दिव्यांग आइकन अमित मिश्रा का सभी के द्वारा अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आभार ज्ञापित डॉ नागेश कुमार पटेल ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुशील जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंग आनंद, कौशलेंद्र शुक्ला, तीरथराम वर्मा, श्रीचंद वर्मा, बसंत, प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा उपप्रबंधक देवेंद्र वर्मा प्रधान संतोष वर्मा, उपप्रधानाचार्य विजय वर्मा सहित क्षेत्रीय लोग छात्र छात्राएं एवं गणमान्य लोग आदि उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

कांग्रेस पार्टी का संविधान बचाओ सम्मेलन 12 मई को- डॉ, पी एल पुनिया 

  (खबर दृष्टिकोण)बाराबंकी- भाजपा सरकार में भारतीय संविधान खतरे में है। संविधान को बचाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!