कोंच- विधानसभा चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी ने कैलिया थानाध्यक्ष को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया है।
हालही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश बॉडर से सटे कैलिया थाना अन्तर्गत क्षेत्र में शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने आपसी सौहार्द्र को कायम रखने तथा जनमानस में पुलिस की छवि को बेहतर बनाने के लिए कैलिया थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी की प्रसंसा करते हुए एसपी रवि कुमार ने उन्हें सम्मानित किया है इसके लिए उन्हें एसपी ने अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर उनकी पीठ की थमथपाई।
गौरतलब को ही अखिलेश द्विवेदी इससे पूर्व भी सम्मानित हो चुके है मार्च 2021 में उन्होंने लखनऊ पोस्टिंग के दौरान उन्होंने आठ करोड़ की चोरी की घटना का राजफाश करते हुए चोरी में गए शत प्रतिशत आभूषणो को बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार किया था जिसके लिए तत्कालीन पुलिस आयुक्त ने उन्हें आठ हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया था।