खबर दृष्टिकोण संवाददाता जाकिर खाँन
शिकारपुर । शिकारपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां कई गाड़ियों का काफिला तेज रफ्तार से चलता नज़र आ रहा है लेकिन सिर्फ तेज़ी नहीं इन गाड़ियों में बैठे युवकों द्वारा खुलेआम स्टंटबाज़ी की जा रही है। इस हैरान कर देने वाले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे स्टंटबाज़ों का ये ग्रुप हाईवे को ही रेस ट्रैक बना देता है। कभी गाड़ी की खिड़की से बाहर लटकते युवक तो कभी एक-दूसरे से रेस लगाते ये स्टंटबाज़ ना सिर्फ अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि राह चलते दूसरे यात्रियों की सुरक्षा को भी खुला चैलेंज दे रहे हैं। हालांकि दैनिक समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो थाना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाईवे मार्ग स्थित भगत जी होटल के पास का बताया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब स्टंटबाज हाईवे पर कहर ढा रहे, उस वक्त शिकारपुर कोतवाली पुलिस गहरी नींद में सोई हुई थी। पुलिस की नाक के नीचे स्टंटबाज़ों का ये तमाशा चलता रहा और कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाली पुलिस सोती रही। इलाके के लोगों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि जब वीडियो वायरल हो चुका है, तब भी अभी तक किसी भी स्टंटबाज़ की पहचान कर उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। अब बड़ा सवाल यही है कोतवाली प्रभारी चंदगीराम ने बताया कि मेरठ बदायूं हाईवे पर स्टंट बाजी करने का वीडियो प्रकाश में आया है हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है जैसे ही स्टंट बाजों की पहचान होगी मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जाएगी ।



