घटना कैमरे में कैद,
10 से 12 साल का बच्चा बैग लेकर जाता दिखा,
बीते सोमवार देर रात की घटना।
लखनऊ। संवाददाता
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बूंदीगढ़ रिसोर्ट में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में ,जयमाल के दौरान महिला का बैग चोरी हो गया, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद
संवाददाता लखनऊ
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद कुमार सिंह,निवासी बंशी नगर ,हरदोई अपनी पत्नी टीना सिंह के साथ वैवाहिक समारोह में शामिल होने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र के बूंदी गढ़ रिसॉर्ट में आए हुए थे, जय माल कार्यक्रम के दौरान टीना सिंह अपना पर्स स्टेज के सामने लगे सोफे पर रखकर फोटो खिंचवा रही थीं। इसी दौरान पर्स चोरी हो गया, पुलिस जांच में पता चला कि एक 10 वर्षीय बच्चा उनका पर्स लेकर फरार हो गया है।
पर्स में रियल मी कंपनी का मोबाइल फोन, लगभग 2 लाख रुपए नकद और कमरे की चाबियां थीं। घटना रात करीब 12:15 बजे की है। पीड़िता के पति प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।