तीमारदार अपने मरीजों को गोद लेकर अस्पताल से भागते नजर आये ,
पुरे अस्पताल को कराया गया खाली
भर्ती मरीजों को केजीएमसी , बलरामपुर सिविल किया रेफर,
दर्जनों दमकल दो हाइड्रोलिक की मदद आग पर काबू पाने जुटी फायर टीम,
एसडीआरएफ टीम हुई मददगार साबित ,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर बी स्थित राजकीय लोकबंधु अस्पताल का दूसरा तल सोमवार शाम करीब 9 बजे लाक्षागृह बन गया देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया और तीसरे तल को भी अपनी जद में ले लिया गनीमत रहा कि समय रहते अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को रेस्क्यू कर अस्पताल परिसर से बाहर निकाल दिया और भर्ती सभी मरीजों को 102,108 एम्बुलेंस की मदद से बलरामपुर, सीविल अस्पताल और गंभीर मरीजों को केजीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया | जानकारी अनुसार आग अस्पताल के दूसरे तल के महिला मेडिसिन वार्ड के बगल के बंद रूम में लगी थी रूम से काले धुंए निकलते देख तीमारदारों में हड़कंप मच गया था और तीमारदार होल हल्ला मचाते हुए अपने मरीजों को उठा लेकर बाहर की ओर भागना शुरू कर दिए थे, कर्मचारियों व अधिकारियो ने अस्पातल में लगे सीज फायर को तोड़ आग पर काबू पाने के विफल प्रयास में जुट गए लेकिन आग फैलती ही गई मौके पहुंची आसपास के फायर स्टेशनों से करीब दस दमकल की गाड़ियां और दो हाइड्रोलिक गाड़ी की मदद से फायर टीम आग पर काबू पाने में जुट गए | पुरे अस्पताल में देर रात्रि तक अफरा तफरी का माहौल मचा रहा | मौके पर पुलिस आयुक्त लखनऊ , जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, डीजी हेल्थ समेत कई थानों की पुलिस बल मौजूद रहे | आग लगने के करीब एक घंटे पश्चात मौके पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल का निरिक्षण कर हाल जाना और मीडियाकर्मियों को बताया कि अस्पताल में कुल दो सौ मरीज भर्ती थे जिन्हे सुरक्षित बाहर निकाल दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है इस आग से किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ है |



