Breaking News

लापता युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला,मचा कोहराम

 

(नगराम थाना क्षेत्र के अनैया खरगापुर से लापता युवक का शव पेड़ में गमछे के फंदे के सहारे लटका मिला,पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला हैं)

ख़बर दृष्टिकोण

मोहनलालगंजनगराम थाना क्षेत्र के अनैया खरगापुर से लापता युवक का शव गांव के बाहर स्थित एक बाग में लगे पेड़ की डाल में गमछे के फंदे के सहारे लटका मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मृतक युवक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।जिसमें मृतक युवक ने एक महिला से अपने प्रेम प्रेसंग होने का जिक्र करते हुये महिला द्वारा शादी कर घर में रखने का दबाब बनाने के चलते आहत होकर मां समेत परिजनो से माफी मगांते हुये आत्महत्या किये जाने की बात लिखी है।सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है।

नगराम क्षेत्र के अनैया खरगापुर गांव में पीयूष मिश्रा(30वर्ष) अपनी पत्नी शांति व तीन वर्षीय बेटे कुंज के साथ रहते थे।पत्नी शांति ने बताया बीते सोमवार की सुबह पति पीयूष मिश्रा घर से निकले थे लेकिन घर वापस नही लौटे काफी खोजबीन के बाद भी पति का कुछ भी पता ना चलने पर मगंलवार की सुबह परिजनो के साथ नगराम थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी।जिसके बाद पुलिस फोर्स संग परिजन लापता युवक पीयूष को तलाश रहे थे तभी गांव के बाहर स्थित एक बाग में लगे चिलवल के पेड़ की डाल में गमछे के फंदे क सहारे युवक का शव लटकता हुआ मिला।सूचना के बाद थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को नीचे उतरवाकर जांच पड़ताल की तो मृतक की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला‌।थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में किसी महिला से प्रेंम प्रसंग के चलते व शादी के लिये दबाव बनाने से आहत होकर आत्महत्या किये जाने की बात पता चली है।पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी‌

About Author@kd

Check Also

अहमदाबाद से आए 3 साल के बच्चे की खेलते समय कुएं में गिरकर मौत, सदमे से मां की हालत भी खराब

        (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!