मिश्रित खंड विकास अधिकारी को लगाई फटकार
खबर दृष्टिकोण
संदना/ सीतापुर।चौरासी कोसी परिक्रमा पडाव मिश्रिख में पड़ने वाले पांच दिवसीय परिक्रमा रोड का सीडिओ ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मिश्रित खंड विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा दो दिन में मिश्रित परिक्रमा आ जाएगा । जिससे साफ सफाई की व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त कराएं ।
गंदगी और दूषित पानी भरा देखकर आग बबूला हो गई । निरीक्षण के दौरान मिश्रिख पड़ाव की समस्त तैयारी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। 84 कोसी परिक्रमा से आए श्रद्धालुओं को यह अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा तो खंड विकास अधिकारी व नगर पालिका ईओ होंगे।उन्होंने कड़े निर्देशों मिश्रिख को पूरी तरीके से साफ सुथरा रखना की बात कही है।
इस अवसर पर एसडीएम डीएम पंकज सक्सेना, ईओ लालचंद मौर्य, तहसीलदार सौरभ यादव , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह ,मिश्रिक ब्लाक के कर्मचारी व राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें ।



