(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले में सोमवार सुबह एक पनीर फैक्ट्री में अमोनिया गैस का तेज रिसाव होने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। फैक्ट्री में काम करने वाले वर्करों ने जहां बाहर भाग कर अपनी जान बचाई, तो वहीं आसपास रहने वाले लोग भी दहशत जदा हो गए। काफी समय बाद रिसाव रुकने के बाद लोगों ने राहत सांस ली। जानकारी के अनुसार बाराबंकी की नगर पंचायत दरियाबाद के मोहल्ला चौधरियान पूर्वी में गोविंद चौधरी व अशोक द्वारा पनीर फैक्ट्री का संचालन किया जाता है। सोमवार सुबह फैक्ट्री में लगी पनीर बनाने वाली मशीन से अचानक अमोनिया गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया। जिससे फैक्ट्री में अपरा तफरी मच गई। मौके पर काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री से बाहर भाग निकले। गैस रिसाव की जानकारी होते ही आसपास रहने वाले लोग भी भयभीत हो गए। काफी समय तक गैस का हिसाब जारी रहा। रिसाव रुकने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। घटना के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वही इस संबंध में जब दरियाबाद थाना प्रभारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि गैस रिसाव की घटना उनकी जानकारी में नहीं है।
