मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुंदन खेड़ा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने टैक्सी ड्राइवर को लाठी-डंडों से मारा पीटा जिससे ड्राइवर को काफी चोटे आई वहीं दबंग युवकों ने जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उसकी विक्रम टैक्सी का शीशा तोड़ दिया शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी वही पीड़ित किसी तरह कोतवाली पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय गया प्रसाद ने मोहनलालगंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसी गांव के निवासी रामकिशुन स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण अवधेश पुत्र रामकिशन ने पहले तो बिना किसी बात के उसे गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया वही विरोध करने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी वही जब पीड़ित सुबह आंगनवाड़ी केंद्र से गाड़ी लेकर निकला तो दबंगों ने लाठी-डंडों से उसके विक्रम गाड़ी का शीशा तोड़ दिया वही पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है वहीं कोतवाली प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस जांच में जुटी।
