Breaking News

ब्रज की रसोई: इस रविवार बैसाखी महोत्सव पर जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन में परोसा कढ़ी चावल

 

ख़बर दृष्टिकोण

लखनऊ। आशियाना: इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित ब्रज की रसोई में इस रविवार बैसाखी महोत्सव के पावन अवसर पर भव्य नि:शुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने बताया कि बैसाखी भारत का एक प्रमुख पर्व है, जो नववर्ष एवं फसल की समृद्धि का प्रतीक है। परंपरानुसार इस दिन जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र एवं अनाज का दान पुण्यकारी माना जाता है। संजय सिंह नें बताया इसी भावना के अनुरूप ब्रज की रसोई द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण अभियान संचालित किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता गीता प्रजापति ने जानकारी दी कि इस अवसर पर अकिंचन, असहाय तथा निराश्रित बच्चों और बुजुर्गों को पौष्टिक कढ़ी-चावल का नि:शुल्क वितरण किया गया। संजय श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों तक पौष्टिक भोजन पहुंचाकर समाज में करुणा और सेवा भावना को प्रोत्साहित करना है।  

संस्था के मीडिया प्रभारी दीपक भुटियानी ने कहा कि ब्रज की रसोई का लक्ष्य ऐसे जरूरतमंद बच्चों और बुजुर्गों को भोजन उपलब्ध कराना है, जो एक समय का भोजन भी प्राप्त करने में असमर्थ हैं। 

समाजसेविका सुमिता उप्रेती ने कहा कि ब्रज की रसोई मात्र भोजन वितरण का कार्य नहीं कर रही, बल्कि सेवा और संवेदना की भावना का भी विस्तार कर रही है। लॉयन्स क्लब सुरभि की अध्यक्षा श्रीमती तनुजा श्रीवास्तव ने कहा कि अन्नदान केवल भोजन प्रदान करना नहीं है, बल्कि यह समाज में स्नेह और भाईचारे का संदेश भी प्रसारित करता है। संस्था में आई संस्था में आई मनीषा अग्रवाल ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति थोड़ा-थोड़ा योगदान करे तो समाज में कोई भी भूखा नहीं रहेगा।  

सेवा अभियान सेक्टर-एम रिक्शा कॉलोनी, रतनखंड पानी टंकी के पास की झुग्गियों, निर्माणाधीन विद्यालय के श्रमिकों एवं जोन-8 के सामने स्थित झुग्गियों में संचालित किया गया। इस अवसर पर लगभग 1050 जरूरतमंदों को गर्म एवं पौष्टिक भोजन परोसा गया।  

इस सेवा कार्य में दीपक भुटियानी, सुमित ग्रोवर, संजय सिंह, अमित गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, मुकेश कनौजिया, नवल सिंह, दीपांशु राज, तनुजा श्रीवास्तव, गीता प्रजापति, सुमिता उप्रेती एवं मनीषा अग्रवाल सहित कई समाजसेवियों ने सक्रिय योगदान दिया। 

सुमित ग्रोवर ने जानकारी दी कि यदि कोई व्यक्ति इस सेवा अभियान में सहयोग करना चाहे तो वह राशन दान कर सकता है या संस्था के क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन योगदान कर सकता है। संस्था का मानना है कि एक छोटा-सा सहयोग भी किसी जरूरतमंद के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला सकता है।  

अमित गुप्ता ने बताया कि इस सेवा कार्य की सफलता हेतु संस्थापक विपिन शर्मा एवं उनकी टीम ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा संस्था में आये लॉयन्स क्लब सुरभि सभी जन को संस्था की तरफ से बाबा नीम करोली की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्यों को सतत रूप से जारी रखने का संकल्प लिया।

About Author@kd

Check Also

जोन-8 में महापौर ने साफ-सफाई, टैक्स और अतिक्रमण पर जताई गहरी चिंता

    खबर दृष्टिकोण समीर खान   लखनऊ। लखनऊ नगर निगम द्वारा शहर की व्यवस्थाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!