अलीगढ़ : महानगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। रोजाना कहीं न कहीं घटना का अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उनको पकड़ नहीं पा रही है। सोमवार की रात को पंचनगरी कालोनी में चोरों ने घर खंगाल लिया और इसके बाद क्वार्सी थाना क्षेत्र के संगम विहार कालोनी स्थित एक बंद घर को मंगलवार रात चोरों ने निशाना बना लिया। मेन गेट का ताला तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। फिर ऊपरी मंजिल के कमरे के सेफ से तीन लाख की नकदी व लाखों के जेवरात पार कर दिए। सीसीटीवी में तीन बदमाश ट्रेस हुए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।मूलरूप से थाना पहासू (बुलंदशहर )के गांव अलीपुर मुबारकपुर निवासी प्रदीप शर्मा यहां संगम विहार कालोनी में रहते हैं। घर में ही प्रेशर मशीन बनाने का कारोबार करते हैं। प्रदीप की दादी माया देवी का मंगलवार सुबह निधन हो गया था। इसके चलते वह अपने परिवार के साथ पहासू स्थित गांव गए थे। मंगलवार रात में तीन बदमाश अंदर घुसे। पहले आफिस को खंगाला। नीचे कमरे का ताला तोड़कर सामान इधर-उधर फेंक दिया। इसके बाद छत पर चढ़े, जहां दोनों कमरे अनलाक थे। एक कमरे में सेफ का ताला तोड़कर बदमाशों ने तीन लाख की नकदी व लाखों के जेवरात पार कर दिए। प्रदीप शर्मा के मुताबिक, 10 लाख का सामान चोरी हुआ है। इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस को घर में दो मोबाइल संदिग्ध मिले हैं। इनके बारे में पुलिस पता लगा रही है। सीसीटीवी में तीन बदमाश भी दिख रहे हैं। इससे पहले सोमवार की रात थाना सासनगेट इलाके की पंचनगरी कालोनी में चोरों ने घर खंगाल लिया। घर के लोग छत पर सो रहे थे। यहां से चोर हजारों का माल चुरा ले गए। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।