खबर दृष्टिकोण|
आलमबाग | लखनऊ एसटीएफ टीम ने रविवार को आलमबाग थाना क्षेत्र से रविवार को अवैध विदेशी गांजा संग दो कैरियर को गिरफ्तार किया है |आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए शातिरों ने अपना परिचय नितेश पाण्डेय पुत्र नागेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ग्राम व पोस्ट नौव्वा अव्वल रिहायक थाना खोराबार जनपद गोरखपुर निवासी व दूसरे ने धनन्जय कुमार पुत्र संजय कुमार पुराना गोला मोहल्ला थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर निवासी के रूप में दिया है। वहीं पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिरों के पास से 1781 ग्राम अवैध विदेशी गाँजा (ओजी) सहित दो मोबाइल 1160 रूपये बरामद किया गया है। शातिरों को बरामदगी के आधार पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।



