प्रयागराज, । जनपद के यमुनापार इलाके के मांडा क्षेत्र में सोमवार देर शाम दुखद हादसा हो गया। मायके से लौटकर ससुराल जाते वक्त बसकड़ी गांव के पास तीन साल के बच्चे के साथ सड़क पार कर रही महिला को मिनी ट्रक ने कुचल दिया। उन दोनों की वहीं मौत हो गई। वहां भीड़ लग गई। परिवार के लोग भी आ गए। फिर पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को यह कहकर मनाया कि ट्रक को पकड़ ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा।यह दुखद घटनाक्रम यूं है। मांडा में बसकड़ी गांव का रहने वाला विजय बहादुर बिंद सूरत में रहकर एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करता है। विजय की पत्नी 35 वर्षीय शकुंतला तीन साल के बेटे पुष्पराज के साथ यहां ससुराल में रहती थी। वह जनवरी में मकर संक्रांति के अवसर पर अपने मायके मीरजापुर जनपद के जिगना इलाके के रुदईपुर गांव गई थी।आज सोमवार 28 फरवरी की शाम शकुंतला अपने भाई रमेश बिंद के साथ बेटे को लेकर बाइक पर ससुराल लौट रही थी। बसकड़ी गांव के सामने भाई रमेश ने उसे बाइक से सड़क पर उतारा।बाइक से उतरने के बाद शकुंतला बेटे को गोद में उठाकर सड़क की दूसरी तरफ गांव की ओर जा रही थी तभी तेज गति में आए मिनी ट्रक ने उन दोनों को चपेट में ले लिया। दोनों ट्रक से कुचल गए। वहीं उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक रुका नहीं बल्कि ड्राइवर उसे तेज रफतार में भगा ले गया। राहगीरों ने शोर मचाया तो वहां भीड़ लगी और गांव वाले जुट गए। फिर शकुंतला के ससुराल वाले भी वहां पहुंच गए। कुछ देर बाद थानाध्यक्ष मांडा महेश कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर आए और ग्रामीणों से जानकारी ली। लोग गुस्से में थे। पुलिस ने कहा कि मुकदमा लिखकर ट्रक का पता लगाकर ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा। शकुंतला और मासूम बच्चे की मौत पर जेठ प्रेमशंकर औऱ ससुर रामआसरे गम में डूबे दिखे। सूरत में पति विजय को भी खबर दी गई।



