Breaking News

CM योगी से मिले ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस

लखनऊ । ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि ब्रिटेन और उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी साझेदारी को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके तहत प्रदेश और ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ाया जा सकता है। एक जनपद, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत डिजाइनिंग, पैकेजिंग और टेक्निकल सपोर्ट के क्षेत्रों में भी हम लोग काम कर सकते हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस से कहा कि स्वास्थ्य, रक्षा उत्पादन, शिक्षा, पर्यावरण तथा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग (एमएसएमई) सेक्टर, विशेष रूप से स्थानीय हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और ब्रिटेन के बीच निवेश और कारोबारी गतिविधियों को बढ़ाया जा सकता है। ब्रिटेन के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित करने की असीम संभावनाएं मौजूद हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस को बताया कि निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से राज्य सरकार ने आकर्षक सेक्टोरल नीतियां बनाई हैं। प्रदेश में विदेशी निवेश आकषिंत करने के लिए सकारात्मक माहौल स्थापित किया गया है। कारोबारी सुगमता में उत्तर प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है। दोनों के बीच ब्रिटेन और उत्तर प्रदेश के संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर बातचीत हुई। उच्चायुक्त ने उन्हें बताया कि उत्तर प्रदेश के वस्त्र और चमड़ा उत्पादों का ब्रिटेन में बड़ी संख्या में निर्यात किया जाता है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर संक्रमण से बचाव व उपचार के लिए प्रदेश में की जा रही तैयारियों के बारे में भी चर्चा की। उच्चायुक्त ने इस दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने तथा महिलाओं के स्वावलंबन व सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयासों की तारीफ की।’एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना की प्रशंसा भी की।लगभग 35 वर्ष पूर्व अपनी वाराणसी यात्रा का उल्लेख करते हुए ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने बताया कि इस प्राचीन नगरी में प्रवास उनके लिए एक विशिष्ट अनुभव था। वर्तमान में वाराणसी एक आधुनिक और विकसित स्वरूप में उभर रहा है। मुलाकात के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!