नगर पालिका की लापरवाही से आवारा जानवर हो रहे हैं उत्पीड़न का शिकार l
खबर दृष्टिकोण:अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के नाम से विख्यात है।जहां यूपी सरकार द्वारा भगवान शिव मंदिर कारीडोर में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, उसी नगर में भगवान भोलेनाथ की सवारी स्वरूप नन्दी घायल अवस्था में नगर की गंदगी खाने-पीने को मजबूर हैं जबकि नगर में कई गौशाला भी संचालित है जिनमें राजनीति के मठाधीश फोटो खिंचवाने जाते रहते हैं।नगर की सड़कों पर आवारा जानवरों की भरमार है नगर पालिका एवं ब्लॉक दोनों की लापरवाही से छुट्टा गोवंश जिन पर लोगों द्वारा बेरहमी से नुकसान पहुँचाया जाता रहा है। जिसका जीता जगता प्रमाण बुधवार को देखने को मिला है। एक बछड़े को लोगो द्वारा बुरी तरह से मारा-पीटा गया है, और उस पर तेजाब डाल दिया गया जिससे उसकी हालत दयनीय हो गई है । उसकी हालत देखते हुए राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के जिला प्रमुख अनूप गुप्ता अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ उसको पकड़कर दवा करने के लिए गौशाला भेजवाया और डॉक्टर को अवगत कराके इलाज करने के लिए कहा। अनूप गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया नगर पालिका और ब्लॉक आवारा जानवरों की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण आवारा जानवरों का उत्पीड़न हो रहा है। सीतेश तिवारी मैनेजर पलिया बस यूनियन ,अनूप गुप्ता जिला उप प्रमुख, आयुष वर्मा आशीष शर्मा,
नीरज तिवारी ,राजू शर्मा, राम कुमार सहित कई लोगों ने सहयोग किया।