लखनऊ थाना मड़ियावं क्षेत्र के अंतर्गत ककौली चकरोड के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव दिनांक 18/8/21 को मिलने की सूचना पर मड़ियाओं थाना प्रभारी मनोज सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पहचान ना होने के कारण थाना प्रभारी आस पड़ोस के लोगों से शव का शिनाख्त करते नजर आए तभी थाना हसनगंज मृतक की पत्नी किरण वर्मा ने शव की शिनाख्त अपने पति के रूप में की
19/8/2121 प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत 365 /2021 व 302 के तहत पंजीकृत किया गया मृतक का मोबाइल फोन व उसकी स्कूटी घटनास्थल से गायब मिली थाना प्रभारी सर्विलांस टीम की मदद से मोबाइल फोन का पता लगाने में सफल हुई तथा सीसी टीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की शिनाख्त कर ली गई दिनांक 20/8/21 को घैला पुल अस्पताल के पास से दो लोगों को किया गिरफ्तार कड़ी पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया तथा बताया पैसे के लेनदेन में की गई थी हत्या अभी तो मनीष राठौर ने बताया मेरे बहनोई अनिल राठौर के साथ समरसेबल बोरिंग का कार्य करता था पैसे ना देने के कारण करनी पड़ी हत्या।अभियुक्त का नाम मनीष राठौर आयु 25 वर्ष पुत्र श्याम सुंदर राठौर निवासी हाता कप्तान हबीबपुर थाना रामकोट जिला सीतापुर सौरभ आयु 23 वर्ष पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी हबीबपुर थाना रामकोट जिला सीतापुर।बरामदगी एक तमंचा 315 बोर का एक खाली कारतूस
मृतक का मोबाइल फोन मृतक की स्कूटी जिसका नंबर यूपी 32LJ0461 चोरी की एक्टिवा जिसका नंबर यूपी 32 बीएच 0453 है।पुलिस ने दोनों अपराधियों पर मुकदमा पंजीकृत कर के न्यायालय के समक्ष पेश कर रही है।
