(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले में प्लांट के नाम पर धोखाधड़ी का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां फिनिक्स वैली इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी पर प्लाट बेचने के नाम पर कई लोगों से उनकी मेहनत की कमाई हड़पने के आरोप लगे हैं। धोखाधड़ी का एहसास होने के बाद अब पीड़ितों ने डीएम बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी खून पसीने की कमाई वापस दिलाने की गुहार लगाई है। परसा निवासी संजय कुमार वर्मा समेत कई पीड़ितों का आरोप है कि फिनिक्स वैली कंपनी के मालिक शांतनु सिंह, एचडी अमन सिंह, व एजेंट कमलेश कुमार पुत्र राम लखन व उदय प्रताप सिंह ने बड़ेल स्थित सरयू बिहार में आकर्षक ऑफर पर प्लाट देने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़प लिए। लेकिन प्लांट की रजिस्ट्री के नाम पर टाल मटोल करते रहे। आरोप है कि काफी समय बीत जाने पर जब रजिस्ट्री और कब्जा देने को कहा गया, तो उपरोक्त लोग मुकर गए। बहुत भाग दौड़ करने पर अलग-अलग क्षेत्र में प्लाट दिखाकर अधिक पैसों की डिमांड करने लगे। पीड़ितों ने जब अपना पैसा वापस मांगा तो बाराबंकी स्थित ऑफिस बुलाकर गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे परेशान होकर पीड़ितों ने जिलाधिकारी बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पीड़ितों के मुताबिक डीएम ने मामले की जांच करने और उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिलाया है।
