Breaking News

पड़ाव शुल्क की वसूली के विवाद में जमकर हंगामा, सभासद भी पिटे, तीन पक्षों की तरफ से दी गई तहरीर

 

 

 

 

 

 

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में ठेेके के पड़ाव शुल्क को लेकर जमकर बवाल हुआ। इसे लेकर सुबेहा तिराहे पर एक टैम्पो चालक की पिटाई कर दी गई। बेहोश टैम्पो चालक को लेकर जब मेडिकल कराने सीएचसी पहुंची, तो उसे देखने सभासद पहुंचे, तो उन्हें सीएचसी में ही कुछ लोगों ने पीट दिया। इसे लेकर सभासद ने नगर पंचायत के चेयरमैैन के भाई व उनके साथियों पर मारने पीटने व नकदी लूटने का आरोप लगाया है। वहीं टेम्पो ड्राइवर ने भी नगर पंचायत कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। इसके साथ ही नगर पंचायत कर्मचारियों ने सभासद पर मारपीट कर सरकारी अभिलेख को फाड़ने व रुपए लूटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उधर, सभासद की पिटाई की जानकारी मिलने पर सैकड़ों भाजपा नेता व कार्यकर्ता थाने पहुंचे और घटना को लेकर जमकर नाराजगी जताई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबेहा तिराहे पर पड़ाव शुल्क की वसूली को लेकर कुछ लोगों ने टैम्पो ड्राइवर छोटू शर्मा की पिटाई कर दी। कहा जा रहा है कि ड्राइवर को इतना पीटा गया कि वो बेहोश हो गया। कोतवाली का सिपाही उसका मेडिकल कराने सीएचसी ले गया। उसे देखने सभासद सूरज दीक्षित पहुंचे, तो वहां पर दूसरे पक्ष ने आकर उनकी भी जमकर पिटाई की। मारपीट का वीडियो भी क्षेत्र में वायरल हुआ है। सभासद सूरज दीक्षित का आरोप है, कि वह छोटू को देखने पहुंचे थे। उसी दौरान नगर पंचायत चेयरमैन आलोक तिवारी के भाई उत्तम तिवारी अपने साथियों के साथ सीएचसी में आए, और उन लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। हमलावर लोगों ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उन लोगों ने जेब से पांच हजार रुपए निकाल लिए और मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया। वहीं घायल टैम्पो ड्राइवर छोटू का कहना है कि सुबेहा तिराहे पर वह सवारी लेकर जा रहा था। इसी दौरान बृजेश मिश्रा, बृजेश सिंह व राजू ने टोकन शुल्क मांगा। जिस पर मैंने ठेका खत्म होने की बात कही तो उसे जम कर पीटा गया। यहां ये बताना जरूरी है कि सुबेहा तिराहे पर नगर पंचायत में वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद नया ठेका न उठने के बावजूद वाहनों से पड़ाव शुल्क वसूली को लेकर सभासद सूरज दीक्षित ने चार दिन पहले एसडीएम से शिकायत की थी, इतना ही नहीं ड्राइवर से बात भी कराई थी। जिस पर एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को फोन कर कहा था, कि नया ठेका होने तक शुल्क की वसूली न की जाए। इस घटना को लेकर नगर पंचायत के कर्मचारी श्यामू आर्य, अनुज शुक्ला, मोहित शर्मा, व ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि वह सुबेहा तिराहे पर पड़ाव अड्डा शुल्क वसूली के काम में लगे थे। इसी समय भटखेड़ा वार्ड के सभासद सूरज दीक्षित अपने कई साथियों छोटू शर्मा, भास्कर, लोटू, भानु आदि के साथ आए, नगर पंचायत कर्मियों ने आरोप लगाया कि सभासद सूरज दीक्षित ने पड़ाव अड्डा शुल्क में हिस्सा मांगा। इसी बात को लेकर कर्मचारियों से मारपीट की वसूली की रसीदें फाड़ दी, और वसूली का पैसा भी ले गए। इसे लेकर कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सभी पक्षों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। सभी की तहरीर ली गई है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

पेड़ के पीछे छिपकर पुलिस पर की फायरिंग जवाबी करवाई अपराधी घायल

        (ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। स्वाट सर्विलांस एवं थाना देवा पुलिस टीम द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!