पीड़ित छात्र ने स्थानीय थाने पर की लिखित शिकायत पुलिस ने जाँच के नाम पर टरकाया |
छात्रों ने वीडियो बना सोसल मिडिया पर किया वायरल |
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आशियाना क्षेत्र में एक हजार गैंग का गिरोह सक्रीय है और अपने नशेबाजी के शौक पूर्ति के लिए कमजोरो को प्रताड़ित कर मारपीट के साथ उनके पास से रुपये छीन लेते है लेकिन पुलिस ऐसे गिरोह पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई करने के बजाये जाँच के नाम पर पीड़ितों को ही टरका दे रही है |
आशियाना थाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रजनीखंड मकान संख्या 4/373 मनोज यादव पुत्र स्व मुन्नालाल यादव ने बताया कि वह दसवीं का छात्र है और घर की कमजोर परिस्थितियों के कारण रूचि खंड स्थित ब्लीन्किट्स में पार्ट टाइम डिलेवरी का काम करता है | शनिवार रात लगभग 10:00 बजे वह स्टोर से डिलेवरी देने अपनी मोटरसाइकिल से तेलीबाग के लिए निकला था स्टोर से कुछ दुरी पर ही करीब दर्जन भर की संख्या में उसे आवाज देकर रोका और शराब पिने के लिए पैसे मांगने लगे इसी दौरान छात्र का सहपाठी रजनी खंड निवासी हर्ष बाजपेई भी पीछे से अपना ऑर्डर सप्लाई देने के लिए निकला और उसे देख रुक गया | वह लोग अपने को एक हजार गैंग का बता रहे थे और जबरन पैसे की मांग कर रहे थे जिसपर विरोध करने पर मारपीट करने लगे मेरे मित्र ने पुलिस को फोन करने के लिए फोन निकाला तो उसका फोन छीनकर पटक दिया और गाड़ी भी तोड़ दिए इस दौरान हमलोगो के पास मौजूद ऑर्डर का पैसा करीब पांच हजार रुपये छीन लिए और धमकी दे कहा कि मुकदमो से कोई फर्क नहीं पड़ता है हमलोगो पर बहुत मुकदमे है पुलिस से शिकायत किया तो अपनी जान से भी हाथ धो बैठोगे | इस घटना से छात्र बहुत भयभीत हो गए और सीधे अपने घर पहुँच परिजनों को घटना की जानकारी दिए | छात्रों का कहना है कि वह लोग इतने भयभीत है कि रविवार को अपने काम पर भी नहीं गए | इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने पर पहुँच पुलिस से किये है लेकिन पुलिस ने जाँच के नाम पर उन्हें टरका दिया है |
