(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं सामाजिक न्याय के प्रखर समर्थक बाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती तथा प्रभु श्रीराम के परम मित्र एवं निषाद समाज के पूज्य आराध्य भगवान महाराज गुह्यराज निषाद जी की जयंती के पावन अवसर पर आज एक पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. पी. एल. पुनिया जी के ओबरी स्थित आवास पर संपन्न हुआ, जहाँ उन्होंने दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें सादर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “बाबू जगजीवन राम ने अपने संघर्षमय जीवन में देश और समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किए, वे सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। वहीं, महाराज गुह्यराज निषाद की भक्ति, समर्पण और समाज सेवा आज भी सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक है। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में किया गया। प्रार्थना सभा के पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों ने बाबू जगजीवन राम एवं महाराज गुह्यराज निषाद के चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, विजयपाल गौतम, धनन्जय सिंह, प्रशान्त वर्मा , अखिलेश कुमार, श्रीकांत वर्मा, राकेश पाल, राजाराम यादव, राहुल यादव, तुफैल अहमद, संदीप चौरसिया, उमेश चन्द्र, मो० अली, देशराज सिंह, अतुल वर्मा, रामकुमार लोधी, शाइस्ता अख्तर बंकी, सना बानो, अफसाना बानो, चन्द्रशेखर पुरोहित समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक न्याय, समरसता, और संघर्षशील नेतृत्व को स्मरण करते हुए समाज में समानता एवं भाईचारे का संदेश प्रसारित करना रहा।
