खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना गेट पर अवैध रूप से लगने वाली फास्ट फूड की दुकानों के पास लगे जाम से गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई ,इसके बाद एक पक्ष वापस चला गया, कुछ देर बाद वह दो दर्जन लोगों के साथ लौटे, कार सवार युवक और उसके चार दोस्तों की जमकर पिटाई कर लहुलुहान कर दिया। मारपीट के दौरान दबंगों ने घंटों सड़क पर उत्पात मचाया और कार में भी तोड़फोड़ कर डाली । वही, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, विवेक सिंह परिवार संग सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के बरौना गांव में रहते हैं। वह ठेकेदारी का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बीती बुधवार रात अपने चार दोस्तों अभिषेक,विक्रांत,आकाश के साथ ब्रेजा कार से थे,इस दौरान उल्टी दिशा से एक बाइक पर सवार दो युवको से गाड़ी निकालने को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी,जिसके बाद दोनों युवक चले गए,कार सवार फास्ट फूड की दुकान में खा रहे थे।इसी दौरान वह दोनों युवक अपने बीस से पच्चीस साथियों के साथ लाठी डंडों,ईंट पत्थर से लैश होकर आए, मारपीट शुरू कर दी इस दौरान विवेक और अभिषेक लहुलुहान हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। विवेक का आरोप है कि दबंगों ने उसकी चेन व मोबाइल भी लूट लिया है।
वृंदावन चौकी प्रभारी विकास कुमार तिवारी का कहना है कि विवेक सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों की पहचान कर ईश्वरी खेड़ा निवासी आशा राम रावत और पिंटू रावत निवासी पिपरी खेड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।



